PK Plans : 2 अक्टूबर से प्रचार में जुटेंगे प्रशांत किशोर, होगा वादा- सरकार बनते ही खत्म करेंगे शराबबंदी

प्रशांत किशोर उर्फ पीके

डिजीटल डेस्क : PK Plans2 अक्टूबर से प्रचार में जुटेंगे प्रशांत किशोर, होगा वादा- सरकार बनते ही खत्म करेंगे शराबबंदी। चुनावी रणनीतिकार PK उर्फ प्रशांत किशोर इस समय बिहार की चुनावी फिजां में तेजी से अलग राग में गूंज रहे हैं। सभी की निगाहें उनकी 2 अक्टूबर को पटना में होने वाले महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पर है।

इसी बीच PK की ओर से नई खबर यह है कि वह 2 अक्टूबर के बाद अपनी पार्टी जन सुराज के लिए प्रचार में जुटेंगे। इसके लिए 6 माह की टारगेटेड समयावधि भी तय कर दी गई है।

साथ ही लोगों से सीधा कनेक्ट करने के जन सुराज की ओर से PK का चुनावी वादा होगा कि सत्ता में आए तो पहले झटके में शराबबंदी खत्म करेंगे और साल भर में बिहारियों के पलायन को ब्रेक लगाएंगे।

6 माह में हर जगह नजर आएगी PK की पार्टी, करेंगे धुआंधार प्रचार

PK उर्फ प्रशांत किशोर ने अपने समर्थकों को आश्वस्त किया है कि अगले 6 महीनों में उनकी पार्टी हर जगह नजर आएगी और 15 महीने बाद बिहार में उनकी सरकार बनेगी। वे 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

PK ने कहा कि ‘अभी तक तो हम चल रहे थे।  हमने अपनी पार्टी का प्रचार कहां किया है?‘ इसी क्रम में PK ने अपने प्रचार की रणनीति भी साफ कर दी है। PK ने कहा कि 2 अक्टूबर के बाद हम प्रचार में लगेंगे।

PK ने कहा कि -‘अभी तक तो हम चल रहे हैं। 2 अक्टूबर को हमारी पार्टी बनेगी। उसके बाद हम चुनाव प्रचार में लगेंगे। पार्टी बनने के बाद से लगभग 15 महीने का वक्त अपने पास होगा। इसमें प्रचार करेंगे। अगले 6 महीने में आप जहां खड़े होंगे, वहां जन सुराज ही दिखाई देगा’।

प्रशांत किशोर उर्फ पीके
प्रशांत किशोर उर्फ पीके

PK का चुनावी मास्टरस्ट्रोक – सत्ता में आए तो बिहार में पहले घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी

PK ऐलान कर चुके हैं कि वह बिहार के 243 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाएंगे। साथ ही वह इनमें से ज्यादातर सीटों पर जीतेंगे भी। PK ने बड़े ही भरोसे से लोगों को आश्वस्त किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद जो नतीजे आएंगे। उसके बाद बिहार में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी।

इसी क्रम में अपनी पार्टी की बिहार में सरकार बनते ही रहने वाली प्राथमिकताओं का भी PK ने ऐलान कर दिया है। PK ने कहा कि –‘शराबबंदी को पहले घंटे में खत्म कर दिया जाएगा। शराब की बिक्री से मिलने वाले टैक्स से सरकार को जरूरी राजस्व मिलेगा जिससे तमाम जनहित के काम कराए जाएंगे। साथ ही एक साल के भीतर बिहार से पलायन की समस्या खत्म कर दी जाएगी’

Share with family and friends: