भागलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आसा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह शनिवार को भागलपुर पहुंचे। भागलपुर में उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर जम कर हंगामा किया। इस दौरान आरसीपी सिंह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए सीधे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मानते हैं कि जहां सुरक्षा बल होगा वहां हमला नहीं हो सकता और इसी लापरवाही की वजह से पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया।
Pahalgam Attack Pahalgam Attack Pahalgam Attack Pahalgam Attack
यह भी पढ़ें – 11 दिनों में दूसरी बार बिहार आयेंगे PM, विपक्ष ने कहा ‘बिहार में ही रहें लेकिन…’
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमले में शहीद जवानों के साथ पर्यटकों के प्रति उनकी संवेदना है और आसा पार्टी कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ी है। इस दौरान आरसीपी सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते हुए कहा कि अब वे राज्य की जिम्मेवारी उठाने में सक्षम नहीं हैं। मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज भी इस बात का प्रमाण है। राज्य में शराबबंदी केवल कागजों पर है जबकि जमीनी हकीकत है कि बिहार में हर जगह शराब खुलेआम बिक रही है। इससे बिहार को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है लोगों को दुष्परिणाम भी झेलने पड़ रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- MLA पहुंचे तो मस्जिद से अनाउंस कर जमा कर ली भीड़ फिर…, एक गिरफ्तार…
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट