क़टिहार: कटिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने जिले के Top 10 में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिला के कुख्यात विपिन यादव को लखीसराय के सूर्यगढ़ा से गिरफ्तार किया है। कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद से जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के जारलाही दियारा क्षेत्र के किसानों ने बड़ी राहत की साँस ली है। कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि बीते जनवरी महीने में कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के जारलाही दियारा इलाके में दो गैंग के बीच जबर्दस्त गोलीबारी हुई थी। Top Top Top
यह भी पढ़ें – Bihar में आने वाली है 49 हजार पदों पर वैकेंसी, देख लें विभागवार रिक्तियों की संख्या…
गोलीबारी के बाद स्थानीय किसानों ने कुख्यात विपिन यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि विपिन यादव लखीसराय के सूर्यगढ़ा में एक मंदिर में रह रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने वहां छापेमारी कर कुख्यात विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात के विरुद्ध विभिन्न थाना में दर्जनों अलग अलग मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार कुख्यात की निशानदेही के आधार पर गैंगवार में हथियार भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुख्यात विपिन यादव दियारा में किसानों के लिए सरदर्द बना हुआ था क्योंकि वह हमेशा किसानो से रंगदारी की मांग करता था और उसकी नजर हमेशा किसानों की फसल पर भी होती थी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मिथिलांचल को PM देंगे बड़ी सौगात, बिहार के पहले नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना…
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट