गया: मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। Police पर हमले से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें एक महिला समेत दो कुख्यात अपराधी शामिल हैं। वहीं, छापेमारी के दौरान दो भाइयों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने उन्हें भी धर दबोचा।
Highlights
Police हमले की आरोपी महिला गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना कांड संख्या-233/20 के तहत पुलिस ने अलकारी देवी (40), पत्नी योगेंद्र मांझी, निवासी सादीपुर को गिरफ्तार किया। अलकारी देवी पर पुलिस पर हमला, लूट और शस्त्र अधिनियम समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज था। वह काफी समय से फरार चल रही थी।
हत्या के प्रयास का आरोपी भी हत्थे चढ़ा
इसी तरह, कांड संख्या-1147/24 में फरार रौशन कुमार, पिता यमुना यादव, निवासी बाराडीह को भी गिरफ्तार किया गया। उस पर हत्या की साजिश और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था।
छापेमारी के दौरान Police पर हमला
कांड संख्या-821/24 में फरार सूरज कुमार की तलाश में जब Police उसके घर पहुंची, तो उसके भाइयों शुभम और शिवा कुमार ने पुलिस पर हमला कर दिया। शुभम नशे में था और दोनों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए पुलिस टीम के साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कांड संख्या-293/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Police टीम को मिली बड़ी सफलता
गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम शामिल थी, जिसमें पुअनि शशि भूषण प्रसाद, मो इमरान, अशोक कुमार, रविराज कुमार, पूजा कुमारी, मनोज यादव, दीपक कुमार, विपिन कुमार, विजय कुमार ठाकुर और जितेंद्र कुमार शामिल थे। पुलिस ने साफ किया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar उर्जा विभाग कर रहा बेहतर काम, किसानों के साथ ही…
Gaya से आशीष कुमार की रिपोर्ट