मुंगेर : 17 नवंबर को ईस्ट कॉलनी थाना क्षेत्र के मुंगररोड़ा डेढ़ी गली निवासी अमन कुमार के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने उदभेदन कर लिया। जहां पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी के एक स्कूटी, दो मोबाइल, एक मेमोरी कार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक सिम कार्ड को बरामद कर लिया। एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की ईस्ट कॉलनी थाना क्षेत्र में एक मॉल मालिक के घर में चोरी की घटना घटित हुई। जहां पुलिस ने प्रथामिकी दर्ज के बाद इस कांड का उदभेदन में लग गई। पुलिस चोरी के सामन के साथ दो चोर रौनक सिंह और हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया की रौनक मुंगेर जिला के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं हिमांशु कुमार लखीसराय जिले सलोनाचक का रहने वाला है। उन्होंने कहा पूछ ताछ के दौरान दोनों चोर ने बताया कि मॉल मालिक अमन कुमार के मॉल में काम करता था, लेकिन मॉल बंद होने के बाद काम बंद हो गया। दोनों के बीच अच्छे संबध थे। इसी को लेकर एक दिन हिमांशु कुमार मॉल मालिक के घर पंहुचा और एक रात घर में रहने की बात बोला जिस पर मॉल मालिक ने कहा की रुक जाओ। वहीं मॉल मालिक उस दिन किसी काम से घर से बाहर चला गया था। जहां दोनों चोरों ने रात्रि में घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। एसपी ने कहा कि बरामद स्कूटी को पुलिस ने देवघर से बरामद किया है।
यह भी पढ़े : बैंककर्मी के घर से लाखों की चोरी, इलाके में दहशत
यह भी देखें :
कुमार मिथुन की रिपोर्ट
















