लोहरदगाः जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से पुलिस टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है. पुलिस कार्रवाई में विस्फोटक सप्लायर और खरीददार समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें इम्तियाज अंसारी, समसाद अंसारी, सफीउल्ला अंसारी और आरिफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
एसपी हारिस बिन जमां ने बताया की गुप्त सूचना पर छापेमारी टीम गठित की गई थी. देर रात कार्रवाई की गई जिसमें 1079 पीस डोनेटर, 2294 पीस सेफ्टी फ्यूज और 16 किलो 500ग्राम अमोनियम नाइट्रेड और 224 पीस पावर जेल बरामद किया गया.
रिपोर्टः दानिश रज़ा