23.6 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर बोले प्रदीप सिन्हा- हेमंत सरकार खुद डरी-सहमी है

रांची : विधायकों की खरीद-फरोख्त पर बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार खुद डरी

और सहमी हुई है. इसलिए अपना घर छोड़कर दूसरे राज्य में विधायकों को रखा गया है.

News 22 Scope से खास बातचीत में प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सरकार जनता के पैसे को

अपने विधायकों को सैर सपाटे कराने में खर्च कर रही है.

अगर किसी विधायकों को किसी ने कोई प्रलोभन दिया है तो इसके साक्ष्य उपलब्ध कराएं.

ना कि जबरन बीजेपी पर सिर्फ आरोप लगाए.

विधायकों की खरीद-फरोख्त के अलावा इन मुद्दों पर बीजेपी ने हेमंत सरकार से किये सवाल

बीजेपी की चुप्पी को लेकर प्रदीप सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत बीजेपी ने ही किया था.

इसलिए न्यायिक प्रक्रिया में यह मामले था. इसलिए बीजेपी जबरन सड़क पर उतर कर हंगामा नहीं करना चाहती थी. वहीं राज्य के वर्तमान हालात, बिगड़ती कानून व्यवस्था साथ ही राज्य सरकार के द्वारा 1 महीने के लिए दो करोड़ में लिए गए चार्टर्ड विमान और एक दिवसीय विशेष सत्र को लेकर खुलकर हेमंत सरकार पर बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल दागे, और कहा कि सरकार इसका हिसाब दे.

सीमा पात्रा को मिले कड़ी सजा

दुमका की बेटी की मौत मामले पर प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बीजेपी ने इस मामले को उठाया. राज्य की बेटियों के साथ अगर अत्याचार होगा तो बीजेपी हर वक्त आवाज उठाती रहेगी. सीमा पात्रा के मामले में कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने पहले ही बयान दिया है कि कड़ी से कड़ी सजा उन्हें दी जानी चाहिए. कानून से बढ़कर कोई नहीं है. ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

अब रुपेश पांडेय को मिलेगा इंसाफ

हाई कोर्ट के द्वारा रुपेश पांडे हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने के आदेश पर कहा कि अब रुपेश को इंसाफ मिलेगा. जिस तरह से सरकार ने तुष्टीकरण की नीति अपनाते हुए रुपेश के हत्यारों को बचाने का काम किया था, ऐसे में अब जब सीबीआई की जांच होगी तो रुपेश को इंसाफ जरूर मिलेगा. और फिर समाज में इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले ऐसे लोग जरूर सोचेंगे

रिपोर्ट: मदन सिंह

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles