Public पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर नगर पंचायत में करोड़ों रूपये के घोटाले की खबर सामने आ रही है। मामले में जांच के बाद निगरानी विभाग ने नौबतपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कौशल कौशिक समेत 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। निगरानी विभाग की तरफ से दर्ज मामले के अनुसार नौबतपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कौशल कौशिक ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिल कर नगर पंचायत क्षेत्र में आवास और शौचालय समेत कई अन्य योजनाओं में करोड़ों रूपये का घोटाला किया है। Public Public Public Public Public Public Public
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष कौशल कौशिक के विरुद्ध करीब 6 वर्ष पहले भी घोटाले का आरोप लगा था जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अब एक बार फिर निगरानी विभाग की टीम ने जांच के बाद करोड़ों रूपये के घोटाले का मामला दर्ज किया है। करोड़ों रूपये के घोटाले की खबर सामने आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कौशल कौशिक ने एक दो नहीं बल्कि स योजनाओं में घपलेबाजी की है।

निगरानी के FIR में बताया गया है कि नौबतपुर नगर पंचायत क्षेत्र में एक भी स्लम बस्ती नहीं है लेकिन तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष ने नौबतपुर में स्लम बस्ती के विकास के नाम पर करीब 49 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट अप्रूव करवा कर रूपये की बंदरबांट कर ली। इसके साथ ही इसी योजना के काम के लिए बिना टेंडर ही अपने एक सहयोगी की कंपनी को टेक्निकल सपोर्ट का काम दिलवा दिया और उस कंपनी को करोड़ों रूपये का भुगतान भी करवा दिया।
यह भी पढ़ें – Bihar के अगले मुख्यमंत्री होंगे चिराग या…, दरभंगा में केंद्रीय मंत्री ने कह दी बड़ी बात….
इसके साथ ही राज्य सरकार की योजना के अनुसार नेबरहुड NB और सामूहिक विकास समिति का गठन NGO के माध्यम से करना था लेकिन उन्होंने अपने पॉवर के बल आर नियमों को ताक पर रख एक नये NGO की एंट्री दिला दी। इतना ही नहीं इस NGO को तय राशि से अधिक का भुगतान भी किया गया। इसके साथ ही अन्य कई योजनाओं में भी लूट की बात सामने आ रही है।
अब स्थानीय लोगों के बीच तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा इतनी बड़ी राशि की लूट की बात चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों ने उन्हें विकास के लिए चुना था लेकिन वह आमजन का विकास करने के बजाय अपना विकास करने में लग गये और करोड़ों रूपये डकार गये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM के गांव में PK को नहीं मिली एंट्री, जिला प्रशासन ने कहा ‘अनुमति सिर्फ…’
नौबतपुर, पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट
















