गोट पॉक्स वैक्सीन की 48 लाख डोज वैक्सीन की खरीद

रांची: राज्य में गौशालाओं में विशेषकर गायों के बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए, जिला पशुपालन अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में वैक्सीन की मांग की है। इसके बाद, पशुपालन निदेशालय ने लंपी स्किन बीमारी के खिलाफ कार्यशील गोट पॉक्स (GOAT POX) वैक्सीन की भरपूर आपूर्ति की है।

पशुपालन निदेशालय की जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर, चतरा, और अन्य कई जिलों में लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए कारगर गोट पॉक्स वैक्सीन की मांगा है। राज्य ने 48 लाख डोज वैक्सीन की खरीद की है, जिसको विभिन्न जिलों में डिस्ट्रिब्यूट किया जा रहा है।

झारखंड राज्य पशु चिकित्सक संघ के महासचिव और पशु चिकित्सक डॉ. शिवा काशी ने इस वैक्सीन की प्रशंसा की और यह बताया कि यह बकरियों के पॉक्स के साथ-साथ गौशाला पशुओं के लंपी स्किन डिजीज से बचाव में भी कारगर है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस वैक्सीन की बड़ी मात्रा में उपलब्धी, पशुओं को लंपी स्किन डिजीज जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करेगी।

 

Share with family and friends: