मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने अरेराज, रक्सौल और मोतीहारी सेंट्रल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 11 हजार 500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को पकड़ा है। वहीं पुलिस ने 15 शराब की भठ्ठी के साथ-साथ कई शराब कारोबारी को भी शिकंजा में लिया है। मोतिहारी पुलिस को यह सूचना मिली है। लगातार रक्सौल और अरेराज के दियारा इलाके में महुआ निर्मित देसी शराब बनाया जा रहा है। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इन इलाकों में संचालित हो रहे 15 भट्टी को ध्वस्त किया है। साथ ही 11 हजार 500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट भी किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लगातार शराब माफिया के खिलाफ में कार्रवाई हो रही है। इसी को लेकर पुलिस को निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़े : गैस एजेंसी लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट




































