रांची. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कल यानी 28 सितंबर को देवघर में परिवर्तन महासभा करेंगे। वहीं केंद्रीय जनजाति मंत्री जुएल उरांव कल ही मांडर में रोड शो और लापुंग में सभा करेंगे।
Highlights
राजस्थान के सीएम की कल देवघर में परिवर्तन महासभा
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल दोपहर 2:00 बजे से देवघर जिले के केकेएन स्टेडियम में परिवर्तन महासभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
वहीं केंद्रीय जनजाति मंत्री जुएल उरांव कल मांडर में सुबह 9:30 बजे से रोड शो करेंगे। मंत्री उरांव दोपहर 12:30 बजे से बेडो में सभा को संबोधित करेंगे। शाम 3:30 बजे से लापुंग में सभा करेंगे और नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में भाग लेंगे।