Rajmahal Loksabha Seat – विजय हांसदा ने लोबिन को क्यों कहा वोट कटवा !

Rajmahal Loksabha Seat

Rajmahal Loksabha Seat इंडी गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा को Rajmahal Loksabha Seat से तीसरी बार जीत दिलाने को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की उपस्थिति में इंडी एलायंस ने आज अहम बैठक की।

इस बैठक में विधायक स्टीफन मरांडी, दिनेश मरांडी सहित कई नेता और इंडी एलाइंस के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें-Gandey by-election – जुमलाबाज गारंटी दे रही बीजेपी-सीएम चंपई 

Rajmahal Loksabha Seat – बीजेपी को फायदा दिलाने के लिए चुनाव में उतरे हैं लोबिन

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विजय हांसदा लोबिन हेम्ब्रम पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लोबिन ने सिर्फ और सिर्फ बीजेपी को फायदा दिलाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। वे सिर्फ महागठबंधन को कमजोर करने और बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव में उतरे हैं।

22Scope News

ये भी पढ़ें-Gandey by-election – कल्पना सोरेन ने किया Nomination…… 

आगे उन्होंने कहा कि राजनीति में वे सिर्फ अपने बेटे को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। जल, जंगल, जमीन की लड़ाई कार्यकर्ता करेंगे और फायदा अपने बेटे को पहुंचाएंगे। इस दौरान उन्होंने लोबिन को वोट कटवा कहा है। उन्होंने कहा कि जनता भी इस बात को समझ चुकी है कि लोबिन सिर्फ महागठबंध को कमजोर करने के लिए उतरे हैं।

Share with family and friends: