रांची: यात्रियों और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने परीक्षा के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें विशेष रूप से उन रूटों पर चलाई जाएंगी, जहां बड़ी संख्या में परीक्षार्थी यात्रा करते हैं।
08602 रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन:
यह ट्रेन 24 दिसंबर 2024 को रात 23:45 बजे रांची से प्रस्थान करेगी। ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, गोमो, हजारीबाग रोड और कोडरमा होते हुए सुबह 08:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में 08601 गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे गया से प्रस्थान कर शाम 18:50 बजे रांची पहुंचेगी।
08604/08603 रांची-गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन:
रेलवे द्वारा 29 और 30 दिसंबर 2024 को इन ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। 08604 रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर की रात 23:45 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में 08603 गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर को दोपहर 14:45 बजे गया से प्रस्थान करेगी और रात 23:00 बजे रांची पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में अलग-अलग कोच की सुविधा उपलब्ध होगी:
- 24 और 25 दिसंबर को चलने वाली ट्रेनों में कुल 10 कोच होंगे।
- 29 और 30 दिसंबर को चलने वाली ट्रेनों में कुल 15 कोच होंगे, जिनमें स्लीपर, एसी 3-टियर और सामान्य कोच शामिल हैं।
परिवर्तित मार्ग और अन्य बदलाव:
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग और संचालन में अस्थायी बदलाव किए गए हैं।
- 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस: यह ट्रेन 27 दिसंबर से अपने निर्धारित मार्ग (चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी) के बजाय परिवर्तित मार्ग (चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी) से चलेगी।
- 18035/18036 खड़गपुर-हटिया मेमू एक्सप्रेस: ये ट्रेनें 29 दिसंबर से आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन और प्रारंभ करेंगी। इसके कारण आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा।
परीक्षार्थियों और यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन विशेष ट्रेनों और बदलावों की जानकारी लेकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं।