Madhepura में खुदाई में मिला प्राचीन मंदिर और मूर्ति का अवशेष, लोगों ने…

Madhepura

मधेपुरा: मधेपुरा में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से शिवालय और मंदिर का अवशेष बरामद हुआ है। जमीन के नीचे से मंदिर का अवशेष और काले पत्थर के साथ ही कई देवी देवताओं के अवशेष मिलने की बात पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी। वहीं लोगों ने मांग की है कि यहां अब पंचायत सरकार भवन का निर्माण रोक कर सरकार शिवालय बनाए और पर्यटन विभाग की तरफ से इसे पर्यटक क्षेत्र बनाया जाए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण का कार्य चल रहा था। इसके लिए जेसीबी से खुदाई चल रही थी इसी दौरान जमीन के करीब 15 फ़ीट नीचे देवी देवताओं और मंदिर का अवशेष मिला। मंदिर के अवशेष में पुराने ज़माने की नक्कासी की हुई पत्थर भी बरामद हुई है। मामले की सूचना पाते हीं मौके वारदात पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया और जांच की बात कही।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Kosi में बढे जलस्तर से मधेपुरा में भी हाहाकार, लोग लगा रहे तत्काल मदद की गुहार

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Madhepura Madhepura Madhepura

Madhepura

Share with family and friends: