राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के भारत बंद के आह्वान पर सासाराम में किया सड़क जाम

सासाराम : राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के भारत बंद के आह्वान पर रोहतास जिला यूनिट में पोस्ट ऑफिस चौक सासाराम में सड़क जाम किया। आंदोलनकारियों का आरोप है कि संसद में बनाए गए कानून से उनको नुकसान है। उस कानून के विरोध करते हुए लोगों का मांग है कि आदिवासियों पर हो रहे जुल्म अत्याचार के दोषी पर जल्द कारवाई किया जाए।

इसी को लेकर आज भारत बंद के आह्वान पर रोहतास जिला इकाई ने सासाराम में पोस्ट ऑफिस चौक पर जाम कर दिया। जहां देखते ही देखते वाहनों की कतार लग गई। बाद में पहुंचे पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर आंदोलनकारियों को हटाते हुए जाम को हटाया। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्च भी किया। वहीं मणिपुर के मामले पर भी लोगों ने जमकर निंदा की है।

https://22scope.com/troubled-by-water-logging-in-sasaram-people-blocked-the-road/

दया नन्द तिवारी कि रिपोर्ट

Share with family and friends: