नवादा: शुक्रवार की शाम नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर रोड़ेबाजी हुई। जानकारी के अनुसार इस दौरान गोलीबारी भी हुई जिसकी वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई। हालांकि रोड़ेबाजी और गोलीबारी में किसी तरह की हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी हुलास कुमार, बुंदेलखंड थाना और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। Nawada
मामले को लेकर सदर डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि रजौली बस स्टैंड और बॉम्बे बाजार के समीप गोलीबार हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत कर जानकारी जुटाने में जुट गई है। अबी तक किसी भी पक्ष ने मामले में थाना में सूचना नहीं दी है और न ही किसी प्रकार के हताहत की जानकारी है। मामले में स्थानीय लोगों ने भी बताया कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है। Nawada Nawada
यह भी पढ़ें – Munger के सीताकुंड का विकास होने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा…
हालांकि पुलिस को घटनास्थल से गोली का कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि गली में दो युवक बाइक ले जाने को लेकर उल्जः पड़े और फिर यह घटना घटी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के समीप सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुटी हुई है। Nawada Nawada
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Colonel सोफिया मेरी बहन है…, राजद ने पोस्टर के जरिये भाजपा सरकार पर किया हमला…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट