रोहिणी ने कहा- बाढ़ पर सरकार मौन, जल्द घोषित करे राष्ट्रीय आपदा

रोहिणी ने कहा- बाढ़ पर सरकार मौन, जल्द घोषित करे राष्ट्रीय आपदा

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार में बाढ़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। जमीन सर्वे को लेकर रोहिणी आचार्य ने कहा कि सो गए होंगे उनको जनता के बीच जाना चाहिए। परसों हम सारण गए थे, बाढ़ पीड़ित से हम मिले थे जो उनको जरूरत थी वहां उन्हें दिलाया। हम अपने लोगों को बोलकर आए हैं कि फिर आएंगे। हम सोनपुर क्षेत्र में बाढ़ को लेकर वहां के लोगों से मिलेंगे और प्रशासन से व्यवस्था कराने की अपील करेंगे।

रोहिणी आचार्य ने कहा कि बिहार सरकार को चाहिए कि इस बार आपदा घोषित करना चाहिए। 2008 में जब बाढ़ आया था तो रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव रेलवे के तरफ से 90 करोड़ दिलवाया था। यूपीए की सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बोलकर हजार करोड़ का राहत मुहैया करवाया था। बिहार और सेंट्रल में डबल इंजन की सरकार है इनको तो सीख लेना चाहिए। लालू प्रसाद यादव से बाढ़ पीड़ितों को ज्यादा राशि दिलवाने चाहिए था। यह लोग कोई काम नहीं कर रहे हैं। जितने भी समाजवादी हैं वह राष्ट्रीय जनता दल से हैं। यही लोग बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े हैं, यही लोग मदद कर रहे हैं। इन लोगों को इनसे सीख लेना चाहिए। विपक्ष से सिखना चाहिए की जनता की सेवा कैसे करनी चाहिए बैठकर सीखना चाहिए। बिहार में बाढ़ से भयावह स्थिति बनी हुई है। बाढ़ से 18 जिला डूब रहा है। सिर्फ हवाई सर्वेक्षण करने से नहीं होगा, राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए, फोटो खिंचवाने से कुछ नहीं होगा।

यह भी देखें :

प्रशांत किशोर को लेकर के रोहिणी आचार्य ने कहा कि किसी को भी पॉलिटिक्स में आना है तो लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली दीजिए और अपना दुकान चलाते रहिए। प्रशांत किशोर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार से जितना पैसा इकट्ठा किए हैं उन्हें तो बिहार की जनता के लिए अस्पताल और कॉलेज बनवा देना चाहिए। प्रशांत का काम है कि यादव को गाली दो और अपनी दुकान चलाओ। वह बीजेपी की बी टीम हैं। हमारी पार्टी प्रशांत की खबरों को लेकर ज्यादा नोटिस नहीं करती है। बिहार की जनता प्रशांत किशोर को आगामी विधानसभा चुनाव में उनको चुना लगा कर ही रहेगी।

यह भी पढ़े : ‘बाढ़ से बिहार के 16 जिला प्रभावित, मुस्तैदी से लगी है डबल इंजन की सरकार’

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: