90 लाख की लागत से बदलेगा सदर अस्पताल का स्वरूप,काम शुरू

बोकारो: सदर अस्पताल बोकारो का जिनोदर होगा. इस पर काम भी शुरू हो गया है. 90 लाख रुपए की लागत से अस्पताल का स्वरूप एक बार फिर बदला बदला सा नजर आएगा. इसके लिए न केवल डीपीआर तैयार किया गया है बल्कि विशेष प्रमंडल द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है.

शीघ्र ही अस्पताल अब नए लुक में दिखेगा. इस आशय की जानकारी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने आज यहां दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल के स्वरूप को बदलने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल ने प्रयास से शुरू कर दिया गया है. शीघ्र ही अस्पताल नई लुक में दिखेगा अस्पताल मे फेवर ब्लॉक, मरीज के अभिभावकों के लिए सौ मीटर लंबी नालियां का निर्माण किया जाएगा.

साथ ही आधुनिक संसाधनों से लैस सुलभ शौचालय का भी व्यवस्था किया जाएगा ताकि मरीजों के परिजनों को किसी तरह की और असुविधा नहीं हो. पहले फेज में 100 मी लंबी नालियां बनाया जाएगा इसके लिए भूमि पैमाइश भी की गई है. उन्होंने कहा कि विशेष प्रमंडल द्वारा कार्य को शुरू कर दिया गया है, आशा है कि शीघ्र ही आधुनिक संसाधनों से लैस आधुनिक इलाज शुरू होगा.ऐसी स्थिति को देखते हुए वर्न यूनिट को भी हाईटेक करने का काम शुरू किया गया है!

Share with family and friends: