आरा : मद्य निषेध के सहायक आयुक्त निरीक्षक प्रकाश लाल रजक के नेतृत्व में छापेमारी की गई। बताया जा रहा था कि उत्तर प्रदेश की ओर से एक क्रेटा कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अगिआंव बाजार पीरो मेन रोड पर बलुआही टोला गांव के पास एक क्रेटा कार की जांच करने पर कार के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।
Highlights
जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपया आंकी गई है
आपको बता दें कि जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब छह लाख रुपया आंकी गई है। जब्त शराब उत्तर प्रदेश से भोजपुर में लाया जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरास में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े : फर्जी कंपनी बनाई, क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर कराया करोड़ों का निवेश
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट