- तस्करों ने युवक का किया अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, तीन अपराधी गिरफ्तार
पटनाः रेलवे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन से बिहार में देसी शराब लाई जा रही थी. शराब को ट्रेन के बाथरूम में छुपा कर रखा गया था. इसी ट्रेन में बाबा धाम जा रहे मोहित और उसके साथ गांव के कुछ लोग शौचालय का इस्तेमाल करने कंपार्टमेंट के पास गए, तो तस्करों ने मोहित को अंदर जाने से मना किया और कहा कि शौचालय के अंदर मेरा कुछ सामान रखा हुआ है. इसमें नहीं जाओ. इसी बीच मोहित और वहां पर खड़े 4-5 तस्करों के साथ झड़प हुई. जिसके बाद उन तस्करों ने मोहित को बुरी तरह से पीटा.
तस्करों ने युवक का किया अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया
जब मोहित की आवाज सुन के उसके साथी उसके पास आते हैं तब तक ट्रेन सचिवालय हाल्ट के पास पहुंच चुकी थी और शराब तस्करों के द्वारा एसीपी कर के ट्रेन को रोक लिया गया और शराब तस्कर अपने सामान को उतारने लगे. उसी दौरान 4-5 व्यक्ति लाठी-डंडे के साथ ट्रेन में चढ़े और मोहित के साथियों को भी पीटने लगे. जिसके बाद शराब तस्कर मोहित को अपहरण करके लेकर अपने साथ ले गए. कुछ युवक उसी समय उन लोगों का वीडियो बनाने लगे. मोहित का अपहरण करने के बाद तस्करों ने मोहित के परिजनों को फोन करके धमकी दी और 30 हजार जल्द से जल्द देने की बात कही. रकम नहीं दिए जाने पर मोहित को जान से मारने की धमकी दी. जैसे ही रेल पुलिस को इसकी भनक लगी सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और युवकों को सकुशल छुड़ाया गया.
Highlights














