सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की तैयार होगी सक्सेस स्टोरी

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की तैयार होगी सक्सेस स्टोरी

रांची: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत जिलों में अब निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की भी सक्सेस स्टोरी (सफलता की कहानी) तैयार की जायेगी.

सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बेहतर वातावरण तैयार करने के लिए सक्रियता के साथ कार्य किया जाये. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

आयुक्त ने कहा है कि सक्सेस स्टोरी में वैसे बच्चों को शामिल किया जाये, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर किया है.

इससे दूसरे विद्यार्थी भी बेहतर करने के लिए प्रेरित हो सकें. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन के प्रतिदिन के मेनू का भी प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि आम जन इससे वाकिफ हों. जो शिक्षक जिस विद्यालय में पदस्थापित हैं, उस विद्यालय में उनका आवासीय पता हो, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे तत्काल संपर्क किया जा सके.

Share with family and friends: