Saturday, September 6, 2025

Related Posts

50वां वर्षगांठ मना रहा पटना जू, पहुंचे तेजप्रताप यादव

पटना : पटना जू आज अपना 50वां वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर पटना जू में अलग-अलग डिपो में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज तीन दिवसीय नेशनल बायोलॉजी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया गया है। जो आज से सात अगस्त तक चलेगा। पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा दीप प्रज्वलन कर बायोलॉजी कॉन्फ्रेंस का शुरुआत किया गया है। इसमें देश के कई प्रख्यात विशेषज्ञ अपने अनुभव को साझा करेंगे।

इस कार्यक्रम में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी बुलाया गया है। जिसमें तमाम लोगों को जानकारी दिया जाएगा। किस तरह से पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है। इसके साथ ही साथ मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि जो भी डेलिगेट्स छात्र-छात्राएं इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं उनको राजगीर जू सफारी फ्री में घुमाया जाएगा। वहां के नेचर सफारी को दिखाया जाएगा। जिससे की और अनुभव साझा करने का मौका मिलेगा। जो डेलिगेट्स दूसरे स्टेट से आए हैं। वह अपने स्टेट में जाकर के बिहार के नेचर सफारी को अमल भी करेंगे।

https://22scope.com/government-of-double-engine-is-rejected-tej-pratap-yadav/

कुमार गौतम की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe