तेजस्वी की आज से जन विश्वास यात्रा की होगी शुरुआत

तेजस्वी की आज से जन विश्वास यात्रा की होगी शुरुआत

पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा आज से प्रारंभ हो रही है। इसके पूर्व यात्रा के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। यात्रा पूर्व की तरह आज से ही होगी लेकिन यात्रा का समापन 29 फरवरी की बजाय एक मार्च को होगा। वहीं इस यात्रा पर निकलने से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मीडिया से रूबरू हुए। तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए जोरदार हमला बोला है।

अब राहुल की तर्ज पर तेजस्वी निकालेंगे जन विश्वास यात्रा

तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने सरकार में रहते हुए यानी 17 महीने में जो काम किया है वह 17 सालों में नहीं हुआ है। अब हम यही बात को लेकर जनता के बीच जाएंगे और उन्हें यह बताएंगे की बिहार के विकास के लिए क्या कुछ जरूरी है। उन्हें यह बतलाएंगे कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जनमत को यानी जनता के मत को पैर की जूती समझते हैं। लेकिन मैं और मेरी पार्टी यह होने नहीं देगी और पूरे बिहार का विकास करेगी।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: