बेतिया की सभा में तेजस्वी का पीएम मोदी पर तीखा हमला, बोले- कारखाना गुजरात में लगाते हैं और सीट बिहार से लेते हैं
बेतिया/मोतिहारी : जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र के बलुआ योगापट्टी में बुधवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

तेजस्वी का PM मोदी पर तीखा हमला
तेजस्वी यादव ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी कारखाना लगाते हैं गुजरात में और सीट लेते हैं बिहार से अब ये नहीं चलेगा। उन्होंने दावा किया कि पूरे बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है और इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है।
हर महिलाओं को मिलेगा 30 हजार – तेजस्वी यादव
महिलाओं के सशक्तिकरण पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो ‘माई-बहिन योजना’ के तहत 14 जनवरी को हर महिला के खाते में 30 हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी।
VIP उम्मीदवार के समर्थन में की जीत की अपील
सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व गणमान्य उपस्थित रहे। तेजस्वी के संबोधन के बाद मंच पर उत्साह चरम पर पहुंच गया और समर्थकों ने अपने प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह के समर्थन में जमकर नारे लगाए व झूम उठे।
मैंने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है – तेजस्वी यादव
मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के लिए प्रचार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है। मेरे एक हेलीकॉप्टर के पीछे विपक्षी द्वारा 30 हेलीकॉप्टर लगा दिया है। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में आज राजद के तेजस्वी यादव ने पूर्वी चंपारण में धुआँधार प्रचार किया। आज पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर, हरसिद्धि एवं मोतिहारी विधानसभा सीटों पर तेजस्वी यादव ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्हें जीत दिलवाने की अपील की। आज मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब में तेजस्वी ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा उन्हें ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के द्वारा तो देवा गुप्ता को छापेमारी द्वारा दबाने की कोशिश की जा रही हैं।

य़े भी पढ़े : चुनाव से पहले तेजस्वी की गुगली, आघी आबादी करेगी बोल्ड या पहनायेगी ताज ? जानिये क्या कहते है आंकड़े
दीपक कुमार और सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights




































