Dhanbad : आलू के बढ़ते दाम को नियंत्रित करने के लिए प. बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर एक बार फिर से प. बंगाल राज्य से आलू को बाहर जाने पर रोक लगा दी है। रोक के बाद से गुरुवार देर रात से ही प. बंगाल राज्य के आलू गोदामों से आलू लाद कर अन्य राज्यों को जा रही ट्रको को प. बंगाल पुलिस प्रशासन ने कुल्टी थाना के डुबूडीह चेक नाका पोस्ट पर रोका और पुनः राज्य की गोदामों में वापस भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Deoghar firing : स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मारने वाला टीचर गिरफ्तार, फांसी लगाने की…
Dhanbad : बंगाल झारखंड सीमा पर पुलिस का जाँच अभियान
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त आदेश दिया है कि राज्य से कोई भी आलू की ट्रक बाहर ना जाये जिसके बाद से ही बंगाल झारखंड सीमा पर पुलिस जाँच अभियान चलाकर आलू की ट्रक को वापस भेज रही है। जिसके कारण एक दर्जनों से अधिक ट्रक को वापस भेजा जा चुका है तो कुछ सीमा पर ही खड़ी है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : बालू तस्करों ने गोविन्दपुर सीओ पर किया जानलेवा हमला, बगैर टीम कार्रवाई करना पड़ा महंगा…
हालांकि मामले पर अभी कोई कुछ ज्यादा नहीं बोल रहा वही ट्रक चालको ने बताया कि अचानक प्रशासन ने ट्रक को रोक कर बताया कि आलू अब बाहर नहीं ले जाया जा सकता है। आप लोग जिस गोदाम से आलू को लोड किये है वही चले जाइये। ऐसे में हम लोग क्या करे कच्चे माल का खराब होने का डर बना हुआ है।
निरसा संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट—
Highlights