पटना: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दो सप्ताह में 10 पुल धरासायी हो चुका है और विपक्ष लगातार हमलावर है। एक बार फिर राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में लगातार पुल गिर रहा है और सरकार कण में रुई डाल कर सोई हुई है। एनडीए के हुकूमत के भ्रष्टाचार को संरक्षित करने के लिए हर तरह के लोग तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के नेताओं के हिसाब से बनते हुए अगर पुल गिर जाये या उद्घाटन से पहले गिर जाए तो इसके लिए राजद दोषी है। पुलों का गिरना संस्थागत भ्रष्टाचार का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कोई भी राज्य नहीं जहां 10-12 दिनों में 10 पुल गिरे हों लेकिन बिहार में ऐसा हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Madhubani में बदमाशों ने घर के बाहर बुला कर मारी गोली, मौत
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Bihar Bihar
Bihar