रिपोर्टः चुमन कुमार/ न्यूज 22स्कोप
बोकारोः जिले में मुहर्रम को लेकर सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। इसके लिए जगह जगह पुलिस कैंप भी बनाए जा रहे हैं, जबकि जिला नियंत्रण कक्ष से भी निगरानी की जाएंगी। आज जिले के उपायुक्त, एसपी और सभी डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया तथा तैयारी की जयजा ली। इस संबंध में बोकारो के नए एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है और असामाजिक तत्वों के लोगों को चिन्हित कर उस पर निगरानी रखी जा रही है। मालूम हो कि बोकारो के चास, सिवंडीह , उकरीद आजाद नगर, अंसारी मोहल्ला इन जगहों पर पुलिस प्रशासन की खास नजर रहेगी तथा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं। एसपी ने लोगो से सहयोग करने की भी अपील की है।
बनाए गए पुलिस कैंप

Highlights



































