पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक कुख्यात बालू माफिया को ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना राजधानी पटना के रानीतालाब कनपा थाना क्षेत्र के निसरपूरा स्थित पैतृक गांव की है जहां कुख्यात बालू माफिया रमाकांत यादव के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई।
गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि बालू माफिया रमाकांत यादव पहले से आपराधिक प्रवृति का था। उसके विरुद्ध पहले से हत्या, पुलिस का राइफल लूट, ट्रेन डकैती समेत अन्य दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक रामाकांत यादव गुरूवार की शाम अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे तभी कुछ अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले। परिजनों ने उन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें – …तो एससी एसटी और पिछड़े वर्ग के लोगों की पहचान नहीं होती, VIP प्रमुख ने कहा…
फ़िलहाल हत्या का पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के भतीजा सह मुखिया राहुल कुमार ने कहा कि 15 वर्ष पहले मेरे पिता उमाकांत यादव की भी गोली मार कर हत्या की गई थी। वहीं रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि धाना गांव में रामाकांत यादव को गोली मारी गई है। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया जहां से उनके मौत की सूचना मिल रही है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार अपराधियों की धर पकड़ में पुलिस की टीम लग गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ‘खोपड़ी खोल देंगे’, कैमूर में प्रोफेसर को मिली जान से मारने की धमकी…
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट