Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

सेंटर की सेविका ही लाभुकों को THR देने के बजाए गटक गई खुद

मोतिहारी : मोतिहारी जिले में एक आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभुकों का फर्जी सिग्नेचर कर टीएचआर (THR) उठा लेने का मामला सामने आया है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि यह फर्जी सिग्नेचर कोई और नहीं बल्कि सेंटर की सेविका ही लाभुकों को टीएचआर देने के बजाए खुद गटक गई। मामला तब उजागर हुआ जब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वयं सेंटर जांच करने पहुंची।

तुरकौलिया प्रखंड के हरदिया पंचायत के सेंटर नंबर-194 पर मिली यह शिकायत

आपको बता दें कि जिले के तुरकौलिया प्रखंड के हरदिया पंचायत के सेंटर नंबर-194 पर यह शिकायत मिली कि सेंटर की सेविका द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर लाभुकों को टीएचआर (THR) देने के बजाए खुद उठा लेती है। साथ ही कुछ लाभुकों का नाम भी काट दिया गया है। जिसका अधिकार उनको नहीं मिला है। इस मामले को लेकर जांच करने पहुंची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविता कुमारी ने जब रजिस्टर का जांच किया और लाभुकों से पूछताछ किया तो चकित रह गई। क्योंकि उनके सामने फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आ गया।

यह भी देखें :

THR नहीं मिला – सेंटर पर जांच करने का Video भी किसी ने बना लिया

साथ ही सेंटर पर जांच करने का वीडियो भी किसी ने बना लिया। अब जब यह गड़बड़झाला सामने आया तो मामले की गहन जांच की गई। जिसमें पाया गया कि बहुत लाभुक वैसे हैं जिनको कुछ माह से टीएचआर (THR) नहीं मिला है। जबकि रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया गया है। इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस गड़बड़ी को लेकर सेविका पर तो कार्रवाई की ही जाएगी, साथ ही साथ सीडीपीओ और सुपरवाइजर से भी स्पस्टीकरण पूछा जाएगा।

यह भी पढ़े : 25 लाख नेपाली रुपए के साथ घोड़ासहन का युवक धराया, हुंडी कारोबार से जुड़ा है मामला…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...