40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

पंकज मिश्रा के खदान तक पहुंची ईडी की टीम, खनन पदाधिकारी को लगी फटकार

Sahibganj- आज पांचवें दिन भी ईडी की टीम मंडरो मिर्जा चौकी प्रखंड में अवैध पत्थर खनन की जांच के लिए राजमहल की पहाड़ियों को खंगालती रही. ईडी की टीम ने अवैध खनन की मापी के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली.

ईडी की टीम जब खदानों का मुआयना कर रही थी, इसी बीच जोरदार बारिश की शुरुआत हो गयी. लेकिन ईडी के अधिकारी इस बारिश में भी जमे रहे. कई बार नेटवर्क नहीं मिलने के कारण ईडी के अधिकारी परेशान दिखें. पहाड़ी इलाका होने के कारण नेटवर्क मिलने में समस्य़ा आ रही थी.  

मिर्जा चौकी में ईडी की टीम ने दामिन भिटा और सुंदरे मौजा में ट्विंकल भगत, पतरू सिंह, राजेश जायसवाल के पत्थर खदानों की मापी करवायी.

शिव शक्ति इंटरप्राइजेज की गयी मापी

अभिषेक प्रसाद पिंटू का पकड़िया मौजा स्थित शिव शक्ति इंटरप्राइजेज की मापी भी करवायी गयी. साथ ही गिलामारी मौजा स्थित पत्थर खदान महाकाल स्टोन की भी माफी हुई. दावा किया जा रहा है कि यह खदान पंकज मिश्रा का है.

तालझारी प्रखंड के सोनू सिंह के पत्थर खदान की जांच की गयी, खदान के मालिक सोनू सिंह से आवश्यक जानकारी एकत्रित भी की गयी. जबकि पतना प्रखंड के राजमहल की पहाड़ियों पर स्थित कृष्णा शाह के पत्थर खदान और भगवान भगत के पत्थर खदान पर पहुंचकर खदान की मापी की गयी

डीएमओ विभूति कुमार से ईडी ने दागा सवाल

खदान की मापी के क्रम में ईडी की टीम ने साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार से यह सवाल भी दागा कि इतने बड़े पैमाने पर खनन कैसे हुआ? जबकि लीज का एरिया छोटा था. लीज के अधिक एरिया में खनन के लिए क्या आप प्राथमिकी दर्ज करवायेंगे?

पंकज मिश्रा के खदान तक पहुंची ईडी की टीम

ईडी के अधिकारी ने डीएम से पूछा कि आपके रहते हुए इतने सारे अवैध उत्खनन कैसे फल-फूल रहा था, इसका क्या जवाब आप के पास है? आप इसका जवाब दें?

ईडी के अधिकारियों के साथ जांच पड़ताल में सहयोग करने के लिए साहिबगंज सदस्यों अब्दुस समद झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी कमल कांत पाठक पार्षद मुख्यालय सेक्शन हेड राजीव कुमार सिन्हा के अलावे अन्य मौजूद रहें.

रिपोर्ट- अमन

खनन पदाधिकारी के घर चोरी, नगद समेत 5 लाख के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles