संगोष्ठी में बोले राज्यपाल- कोयला माफियाओं पर लगे रोक

धनबाद : संगोष्ठी- कोयला भवन मुख्यालय में कोयला क्षेत्र की चुनौती और अवसर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खान मंत्री के रूप में बाजपेयी सरकार में काम करने का मौका मिला. इस क्षेत्र में काम करने वाले कर्मियों को नियमित प्रशिक्षण जरूरी है. कोयला चोरी की खबरों पर चिंता जताते हुए कहा कि समझ में नहीं आता की इसपर रोक क्यों नहीं लग पा रही है. कोयला माफियाओं पर स्थाई रूप से रोक लगाना जरूरी है.

संगोष्ठी: सेफ्टी मेजर पर ध्यान दें कोल कंपनियां

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि सही नीति, निवेश के कुशल साधनों का समुचित उपयोग करके कोयला उद्योग को आगे ले जाया जा सकता है. माइनिंग का काम काफी जोखिम भरा है. सेफ्टी मेजर पर कोयला कंपनिया ध्यान दें. अवैध खनन में लोगों की जान जाना दुखद है. उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन से अपील की. क्योंकि राष्ट्र की संपत्ति राष्ट्र के विकास के लिए होती है, उसे बचाएं.

संगोष्ठी में बोले राज्यपाल- कोयला माफियाओं पर लगे रोक

माइनिंग मैनेजर को मिले सुरक्षा- पीएन सिंह

इससे पहले बीसीसीएल के राष्ट्रीय सेमिनार को सांसद पीएन सिंह ने संबोधन किया. सांसद पीएन सिंह ने राज्यपाल रमेश बैस से कोयला चोरी रोकने, कोयला उद्योग को बचाने एवं माइनिंग मैनेजर को सुरक्षा देने की मांग की. उन्होंने यहां की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की.

संगोष्ठी: इंडियन माइन मैनेजर एसोसिएशन और बीसीसीएल का ज्वाइंट प्रोग्राम

बता दें कि इंडियन माइन मैनेजर एसोसिएशन के 100 वर्ष पूरे होने तथा बीसीसीएल के 50 साल पूरे होने पर संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चलने वाली यह इंडियन माइन मैनेजर एसोसिएशन और बीसीसीएल का ज्वाइंट प्रोग्राम है.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Also Read

Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
515,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -