Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

कल खत्म होगा अंतिम चरण का चुनाव प्रचार, 1 जून को वोटिंग

रांची: लोकसभा चुनवा के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। इसके बाद  बैनर और पोस्टर लगी गाड़ियों पर चलने पर भी मनाही होगी।

संथाल परगना में चुनाव प्रचार के लिए बाहर से गए नेताओं को गुरुवार को लौटना होगा। झारखंड में अंतिम और सातवें चरण का चुनाव दुमका, राजमहल और गोड्डा में होना है।

इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में कुल 53 लाख 23 हजार 886 वोटर 52 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल मतदाताओं में 27,00,538 पुरुष, 26,23,315 महिला और 33 थर्ड जेंडर हैं। इस बार दुमका-गोड्डा में 19- 19 और राजमहल में 14 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इन तीनों सीटों के लिए कुल 6258 मतदान केंद्र बनाए गए है।

यहां पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे। संथालपरगना की गोड्डा और दुमका संसदीय सीट पर सीधा, जबकि राजमहल में त्रिकोणीय संघर्ष है। राजमहल में झामुमो सांसद विजय हांसदा, भाजपा के ताला मरांडी और निर्दलीय लोबिन हेंब्रम के बीच मुकाबला है।

2020 मतदान केंद्र पर 17,04,671 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दुमका में भाजपा की सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन आमने-सामने हैं।

इस सीट पर 1891 मतदान केंद्र हैं। 15,91,061 मतदाता अपने मतों इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा गोड्डा सीट पर भाजपा के निशिकांत दुबे और कांग्रेस के प्रदीप यादव में टक्कर है। गोड्डा सीट में 2347 केंद्रों पर वोट पड़ेंगे। कुल 20,28,154 मतदाता वोट डाल सकेंगे।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...