मधेपुरा में NH-107 पर बना गड्ढा मौत को दे रहा है निमंत्रण, बुडको के नाला निर्माण की धीमी रफ्तार से बढ़ी परेशानी
मधेपुरा : मधेपुरा शहर के बीचों बीच से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-107 इन दिनों लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क के बीच बने गहरे गड्ढों और जगह-जगह फैले कीचड़-पानी ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासकर, मोटरसाइकिल चालकों और स्कूली बच्चों को रोज हादसे का डर बना रहता है।
निर्माण समाग्री का मलबा बना खतरे का सबब
दरअसल, बुडको (BUDCo) द्वारा शहर में नाला निर्माण कार्य महीनों से सुस्त गति से चल रहा है। निर्माण स्थल से सड़क तक मिट्टी और मलबा फैला हुआ है, ऊपर से नाले से लगातार गंदा पानी बहकर एनएच-107 पर जमा हो रहा है। इससे सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है और वाहन चालक उन्हें देख नहीं पाते। नतीजतन, आए दिन फिसलने और टकराने की घटनाएं हो रही हैं।
बुडकों के कार्य प्रणाली से लोगों में नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर प्रशासन और बुडको अधिकारियों को समस्या की जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शहरवासी नाराज हैं कि नाला निर्माण की धीमी रफ्तार ने उनके लिए सड़क चलना कठिन हो गया है। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में हालात और भी भयावह हो सकते हैं। यदि समय रहते गड्ढों को नहीं भरा गया और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
स्थानीय लोगों ने लगाई प्रशासन से गुहार
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि एनएच-107 पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और बुडको को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया जाए। ताकि विकास के नाम पर जान जोखिम में डालने की नौबत न आए।
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights