रांची : राजधानी रांची में इस बार फिर त्योहारों के मौसम पर कोरोना का ग्रहण लगता नजर आ रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार की नई गाइडलाइन्स ने मूर्तिकारों और पूजा समितियों की परेशानी बढ़ा दी है. साथ ही राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. इस बार रांची में दुर्गा पूजा के दौरान भक्ति का रंग भले ही देखने को मिले, लेकिन मेले की रौनक गायब रहेगी. राज्य सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है.
सरकार ने लगाई कई पाबंदियां
सरकार ने कई पाबंदियों के साथ दुर्गापूजा करने की अनुमति दी है. ऐसी हालत में राजधानी रांची के मूर्तिकारों और पूजा समितियों के सामने परेशानियों का पहाड़ खड़ा हो गया है.
गाइडलाइंस में बदलाव करे सरकार : अजय पाल
चर्चित मूर्तिकार अजय पाल बताते हैं कि संक्रमण काल और सरकार के निर्देशों ने सालभर की पूरी आमदनी और बजट को बर्बाद कर दिया है. अजय पाल इस बार भी रांची के तमाम बड़े पंडालों की मूर्तियों को बनाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेकिन इस बार मूर्तियों के छोटे आकार ने आमदनी को भी छोटा कर दिया है. सरकार ने जो दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है वह काफी लेट से किया है. इससे पहले ही मूर्तिकारों ने 8 से 9 फीट की मूर्ति बना दी है. अजय पाल का कहना है कि सरकार थोड़ी सी छूट दे और मूर्ति को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की है उसमें थोड़ा बदलाव करें.
मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी दुर्गा पूजा समिति
वहीं रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की माने तो एक बार मुख्यमंत्री से मिलकर पूजा को लेकर थोड़ी छूट की मांग की जाएगी. क्योंकि दुर्गा पूजा में अब बस 24 दिन ही बचे हैं. एक मूर्ति बनाने में 20 से 25 दिन लगता है. सरकार अगर पूर्व में यह गाइडलाइन जारी करती तो कुछ संभव हो सकता था, लेकिन अब कुछ संभव नहीं है.
सरकार पर तुष्टिकरण का लग रहा आरोप
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और इसी दौरान त्योहारों का समय भी आ गया है. नवरात्र और दशहरा देश के प्रमुख त्योहार हैं, इसलिए राज्य सरकारें महामारी के इस दौर में त्योहारों को लेकर गाइडलाइंस जारी कर रही है. इसी क्रम में झारखंड सरकार ने आदेश जारी किया है कि इस बार दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 5 फीट से ज्यादा नहीं होगी. जिसको लेकर राजनीति गलियारों में राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लग रहा है.
भाजपा ने की गाइडलाइन की निंदा
भाजपा के नीतीश सिंह ने दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा हिन्दू समाज के आस्था को पर्व है. हेमंत सोरेन की सरकार हिंदू समाज को ठेस पहुंचा रही है. हिन्दू त्योहार पर ही सरकार को गाइडलाइंस याद आती है. जब कोरोना चरम सीमा पर था तो वोट बैंक को मजबूत करने के लिए सरकार तुष्टिकरण की राजनीति अपना रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के सभी मंत्रियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जुट रही है. लेकिन हिंदू के त्योहार पर राज्य सरकार तुष्टीकरण कर रही है.
धर्म के नाम पर भाजपा कर रही राजनीति : कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी धर्म के नाम पर रोटी सेकने का काम कर रही है.अभी करोना काल चल रहा है. डब्ल्यूएचओ की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि देश और राज्य में प्रभावित हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी महागठबंधन पर आरोप लगाने की राजनीति करती है. कोरोना काल में कैसे जनता को सुरक्षित रखना है इसको लेकर राज्य सरकार काम कर रही हैं.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा