Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

7 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या, दोनों हाथ व गर्दन धड़ से पाया गया अलग

बेतिया : खबर बेतिया से हैं जहां मझौलिया थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला है। बच्ची का शव मिलने की सूचना से गांव में भय का माहौल कायम है। सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची। बताया जा रहा हैं कि बरवा सेमरा घाट पंचायत के सरपंच के यहां 19 अप्रैल को हुई हनुमान आराधना में बच्ची भोज खाने गई थी। वहा से देर रात तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजने की। बच्ची का पता नहीं चलने पर परिजनों ने मझौलिया थाना में गुमशुदगी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं आज बच्ची का शव टुकड़ों में बरवा गाव के सिसवानी में पाया गया है।

मृत बच्ची के दोनों हाथ काट दी गई है, सिर धड़ से अलग है – सदर SDPO विवेक दीप

आपको बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मामले में बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मृत बच्ची के दोनों हाथ काट दी गई है और सिर धड़ से अलग है। बच्ची की निर्मम हत्या कर शव को सिसवानी में फेंक दिया था। एफएसएल टीम द्वारा जांच की जा रही है। डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुटी हैं। एसडीपीओ का कहना है कि बच्ची का हत्यारा जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

यह भी पढ़े : सगे भाई ने अपने ही भाई की चाकू गोदकर की हत्या, गिरफ्तार…

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe