Bihar Jharkhand News

बजट में बिहार की अपेक्षा के अनुसार कुछ भी नहीं हैः नीतीश

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बिहार की अपेक्षा के अनुसार कुछ भी इस बजट में नहीं है अभी तक के बजट में जो पता चला है इससे यही दिखता है. उन्होंने कहा कि यात्रा से लौटने के बाद बजट का पूरा अध्ययन करुंगा.


बजट: केंद्र में बैठने वालों को नहीं है बिहार की चिंता – श्रवण कुमार


बजट पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र में बैठने वाले को बिहार की चिंता नहीं है. इसलिए बिहार के विकास पर केंद्र सरकार ध्यान नहीं देती है. उन्होंने केंद्र पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो युवा को रोजगार देने की बात कह रहे हैं और डेंटिंग पेंटिंग करके बात को चला रहे हैं. पहले भी दो करोड़ नौकरी दे रहे थे बाद में इसे जुमला बता दिया, उनका काम देश को बनाने का नही तोड़ने वाला है.

उपेंद्र ही बताएं कौन सा पद उन्हें झुनझुना नहीं लगेगा – श्रवण


वही श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए

कहा कि वह बताएं कि कौन सा पद उनके लिए फिट रहेगा.

कौन सा पद उनको झुनझुना नहीं लगेगा जितना सम्मान

उनको जेडीयू ने दिया है उतना किसी को नहीं मिला.


केंद्र प्रायोजित योजना का पैसा सही समय पर नहीं मिला


वहीं मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार के साथ

सौतलेपन का व्यवहार हुआ है हमारी मांग रही है विशेष राज्य दर्जा की.

वह नहीं मिला और केंद्र प्रायोजित योजना का पैसा भी समय पर नहीं मिलता है.

Recent Posts

Follow Us