पटना : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी रणक्षेत्र में पूरी तरह से उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन भी खत्म हो चुका है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू है। बिहार में एनडीए की तरफ से सीट बंटवारे के साथ-साथ उम्मीदवारों की भी घोषणा हो चुकी है।
Highlights
बता दें कि आज कांग्रेस चुनाव समिति की मुहर लगेगी। बिहार महागठबंधन में राजद, कांग्रेस के अलावा वामदल भी शामिल है। राजद (26), कांग्रेस (9) और वामदल पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं राजद और वामदल ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। आज कांग्रेस भी अपनी नौ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
कटिहार – तारिक अनवर
किशनगंज – मोहम्मद जावेद
भागलपुर – अजीत शर्मा/नेहा शर्मा/प्रवीण कुशवाहा
मुजफ्फरपुर – बिजेंदर चौधरी/अजय निषाद
पटना साहिब – मीरा कुमार के पुत्र/शेखर सुमन
समस्तीपुर – डॉ. अशोक राम/ डीके रवि
बेतिया – विजय शंकर दुबे/मदन मोहन तिवारी/ब्रजेश पांडेय
महाराजगंज – आकाश सिंह/विजय शंकर दुबे/रणधीर सिंह
सासाराम – राजेश राम/छेदी पासवान
यह भी पढ़े : Breaking : अजय सिंह टून्नू ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट