महिला की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर
रांची : राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड के पास तीन व्यक्तियों को अपराधियों ने पत्थर से कुचला. जिसमें एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताया जा रहा है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतक महिला का नाम ललिता तिर्की बताया जा रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि जहां यह घटना घटी वहां से कुछ ही दूर पर खादगढ़ा ओपी है और पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं मिली. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

खादगढ़ा बस स्टैंड: मृतका की मां बोली- किसी से कोई दुश्मनी नहीं
मृतका की मां शांति देवी ने कहा कि दमाद ने मेरी बेटी को नहीं मारा है. क्योंकि दोनों बहुत ही अच्छे तरीके से रहते थे. ये लोग कचरा चून कर अपना जीवन-यापन कर रहे थे. इनलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने बताया कि रात में खना बनाकर दोनों खाया उसके बाद सो गया. इनलोगों को किसने मारा इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
रिपोर्ट: मुर्शीद आलम