रोकनी है गिरावट तो रुपये पर लगाईये लालू कर्पुरी की तस्वीर

Patna-लालू कर्पुरी की तस्वीर- भारतीय रुपये पर गणेश लक्ष्मी की फोटो लगाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने जननायक कर्पुरी ठाकुर और लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगाने की मांग कर डाली है.

गणेश लक्ष्मी विवाद के बाद लालू कर्पुरी की तस्वीर लगाने की मांग

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रेलवे को घाटे से उबारा, उसे मुनाफा कमाने वाला बनाया और जननायक कर्पुरी ठाकुर वंचित समाज की मुखर आवाज बन कर राजनीतिक क्षीतिज पर चमके, यदि महात्मा गांधी के तस्वीर के साथ इन दोनों की तस्वीर भारतीय रुपये पर लगायी जाती है तो भारतीय करेंसी एक बार फिर से उपर उठने लगेगी, इसकी ऐतिहासिक गिरावट रुक जायेगी.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद बढ़ा विवाद

यहां बता दें कि इस विवाद की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने

भारतीय रुपये पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की थी,

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जब एक मुस्लिम देश की करेंसी पर

लक्ष्णी गणेश की तस्वीर लग सकती है तो भारतीय रुपये में इसे लगाने में क्या परेशानी है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर साधा निशाना

Share with family and friends: