8 महीने से शौचालय सफाईकर्मी को नहीं मिला वेतन, जिला शिक्षा पदाधिकारी से लगायी गुहार

8 महीने से शौचालय सफाईकर्मी को नहीं मिला वेतन, जिला शिक्षा पदाधिकारी से लगायी गुहार

बेतिया : बेतिया के सरकारी विद्यालयों में पीपुल सर्विस प्वाइंट के संचालक शिवम सिद्धार्थ व ईएसईपीएलएनजीओ द्वारा बहाल सफाईकर्मी आठ महीनों से विद्यालय में शौचालय सफाई कार्य करने के बाद भुगतान नहीं मिलने से दर दर भटकने को मजबूर हैं। भुखमरी के कगार पर पहुंचे जिले के सकड़ों सफाईकर्मी बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब एनजीओ वाले हमारा भुगतान नहीं कर रहे हैं। हमारा फरियाद न तो विद्यालय के शिक्षक सुनते हैं और न हमलोगों को बहाल कर काम पर लगाने वाले संस्था के आदमी हम किससे अपनी मजबूरी सुनाएं। गरीब सफाई कर्मियों की व्यथा सुन जिला शिक्षा पदाधिकारी सफाई कर्मियों को अपने कार्य प्रमाण संबंधित कागजात के साथ आने का निर्देश देते हुए सबका भुगतान हो जाने का आश्वासन दिए।

यह भी पढ़े : वैशाख नवमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, भक्त बकरे का बलि देकर मांगी मन्नत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share with family and friends: