रामनवमी पर तृणमूल कांग्रेस का ‘दीदीर शपथ’ जारी- बंगाल में लागू नहीं होगा सीएए, एनआरसी और यूसीसी

22Scope News

कोलकाता : संदेशखाली प्रकरण के बाद से भाजपा के लगातार आक्रामक तेवर के धार को कुंद करने में जुटी तृणमूल कांग्रेस ने इसी क्रम में एक और काम किया है। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से ऐन दो दिन पहले रामनवमी के अवसर पर बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ओर से 10 बिंदुओं वाला ‘दीदीर शपथ’ जारी किया। इसे पार्टी का चुनावी घोषणापत्र माना जा रहा है। इसमें बड़े ही मजबूती से स्पष्ट किया गया है कि पश्चिम बंगाल में किसी भी हाल में सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम), एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) और यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लागू नहीं होने देंगे।

महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे जारी करने के लिए पार्टी ने रामनवमी का दिन चुना। इसे लेकर सियासी हलके में जबरदस्त चर्चा है कि भाजपा का काउंटर करने के लिए तृणमूल ने ऐसा किया है। राज्य में भाजपा ममता सरकार पर लगातार मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाती रही है और ऐसे में रामनवमी पर घोषणापत्र जारी करने के कदम को हिंदू वोटों को साधने के लिए तृणमूल की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इसे जारी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आर्थिक सलाहकार  डॉ. अमित मित्रा ने कहा कि एनआरसी को रोका जाएगा। यूसीसी को पूरे देश में लागू नहीं किया जाएगा। भाजपा लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रही है। दिल्ली में तृणमूल नेतृत्व को अपमानित किया गया। तृणमूल इन सभी प्रमुख मुद्दों के खिलाफ लड़ेंगी।

बीपीएल परिवारों के साल में 10 मुफ्त सिलेंडर, घरों तक राशन डिलीवरी की गारंटी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि दीदी की शपथ के साथ हम हर भारतीय को रोजगार की गारंटी, सभी को घर, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, किसानों को एमएसपी, एससी-एसटी और ओबीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने वादा करते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के मुकाबले तृणमूल  कांग्रेस ने हर गरीब को पक्का मकान बनवाकर देने की घोषणा की है। सभी जॉब कार्ड होल्डर को 100 दिन के रोजगार की गारंटी के साथ ही 400 रुपये न्यूनतम दिहाड़ी की भी गारंटी इसमें दी गई है। हर बीपीएल परिवार को साल में 10 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया गया है। राशन कार्ड धारकों को हर माह प्रति यूनिट पांच किलो राशन उनके घरों तक पहुंचाने की भी गारंटी इसमें है। यही नहीं, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों प्रतिमाह1000 रुपये और सालाना 12 हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा।

10 लाख तक के मुफ्त चिकित्सा सुविधा वाले स्वास्थ्य बीमा का वादा

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के शपथ को राष्ट्रीय स्वरूप में पेश किया गया है। इसमें बंगाल के साथ ही साथ हर बिंदु पर देशवासियों के लिए वादा किया गया है। किसानों की भी इसमें प्रमुखता से बात की गई है। स्वामीनाथ आयोग की सिफारिशों के अनुरूप में हर फसल पर किसानों को उनकी लागत का कम से कम 50 फीसदी अधिक का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा किया गया है। पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों को स्थिर रखने एवं उन पर नियंत्रण बनाए रखने को प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड की स्थापना की जाएगी। उत्कृष्ट स्वास्थ्य साथी बीमा बिल की सुविधा देंगे ताकि 10 लाख रुपये का मुफ्त चिकित्सा मिल सके।

Share with family and friends: