यूजीसी-नेट जून 2025: जेआरएफ, पीएचडी और असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता के लिए आवेदन शुरू, परीक्षा जून में

रांची:यूजीसी-नेट जून 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), पीएचडी में प्रवेश और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता निर्धारण के लिए आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 7 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई 2025 तय की गई है।

परीक्षा तिथि और मोड
यूजीसी-नेट परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में देशभर में आयोजित होगी। परीक्षा कुल 85 विषयों में ली जाएगी।

परीक्षा संरचना
यूजीसी-नेट परीक्षा दो पेपरों में आयोजित होगी:

  • पेपर-1: जनरल एप्टीट्यूड से संबंधित, जिसमें 50 प्रश्न होंगे और कुल 100 अंक निर्धारित हैं।

  • पेपर-2: उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और कुल 200 अंक निर्धारित हैं।
    परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

योग्यता मानदंड:

  • शैक्षणिक योग्यता
    जनरल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए मास्टर्स में कम से कम 55% अंक, जबकि OBC-NCL, SC, ST, PwD और थर्ड जेंडर वर्ग के लिए 50% अंक अनिवार्य हैं।
    मास्टर्स फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
    चार वर्षीय बैचलर्स डिग्री धारक, जिनके पास 75% अंक हैं, वे भी जेआरएफ और पीएचडी के लिए पात्र हैं।
    19 सितंबर 1991 से पहले मास्टर्स पूरा करने वाले पीएचडी होल्डर्स को 5% की छूट मिलेगी।

  • आयु सीमा:

    • जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष (1 जून 2025 तक) निर्धारित है।

    • OBC, SC, ST, PwD और महिला उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट।

    • LLM डिग्री धारकों को 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट।

    • असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

आवेदन शुल्क

  • जनरल वर्ग: ₹1150

  • ओबीसी और ईडब्ल्यूएस: ₹600

  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर: ₹325

पिछली परीक्षा का आंकड़ा
यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 से 27 जनवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 8,49,166 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 6,49,490 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।


Video thumbnail
JMM ने सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी की निंदा की, कहा- “यह टिप्पणी मनुवा...”
06:02
Video thumbnail
पटना में पहली बार हो रहा Air Show, गंगा पथ पर पैराशूट से करतब दिखा रहे हैं वायुसेना के जवान..
37:18
Video thumbnail
मंत्री संजय सेठ ने कांके डैम का किया निरीक्षण, कहा- “हमने कई पेड़ लगाए, लेकिन काट...” | Ranchi
07:37
Video thumbnail
जयराम ने परिसीमन पर सियासत के बीच दिया बड़ा बयान, कब तक रोकियेगा अब होने दीजिए परिसीमन
05:39
Video thumbnail
रांची के कई बिल्डरों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, लगभग 19 ठिकानों पर पड़ी रेड | Ranchi
05:21
Video thumbnail
बोकारो वन भूमि घोटाला मामले में ED की छापेमारी | Jharkhand News | Today News | News 22Scope |
01:36
Video thumbnail
पटना में वायु सेना के भव्य एयर शो का पहला दिन, देखिए एयर शो की झलक | Patna
06:40
Video thumbnail
सांसद निशिकांत के बयान पर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- "उनका बयान.... वोटर्स का अपमान.."
02:11
Video thumbnail
राजधानी रांची में ED की दबिश, हरिओम टावर में स्थित राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर छापेमारी
03:55
Video thumbnail
पटना में एयर शो कार्यक्रम का आयोजन, पटना गंगा पथ में हो रहा है एयर शो देखिए - LIVE
14:01