UP के बनारस शहर से एक बड़ी खबर निकल के सामने आई है. बनारस के दालमंडी में रोड के चौड़ीकरण को लेकर सभी के मकानों को तोड़ा जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत 29 अक्टूबर से की जा चुकी है. प्रशासन पूरे दल बल के साथ इस कार्य में जुटी हुई है. इस सब के बीच बनारस नगर निगम और बिजली विभाग भी अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि 1 नवंबर के दिन बिजली विभाग ने दालमंडी बाजार में रह रहे लोगों के घरों में सर्वे करते हुए बिजली बिल चेक किया. सर्वे के दौरान बिजली विभाग ने लगभग 15 घरों की बिजली काट दी.
5 करोड़ बिजली का बिल बकाया
मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग ने जब सभी घरों में अपनी टीम को भेजकर बिजली का बिल निकला गया तो रिपोर्ट चुकाने वाला था. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में लगभग 159 मकान का करीब 5 करोड़ बिजली का बिल बकाया है. वहीं दूसरी तरफ वाराणसी नगर निगम ने सभी अवैध रूप से कब्जे किये गए सरकारी जमीन को लेकर मकान मालिक को चेतावनी दी है. इन सारी घटना के बीच वाराणसी का दालमंडी सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया है.
चौड़ीकरण की चपेट में आए 187 मकान
काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जन मुक्त सड़क मिल सके, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी किया है. इस चौड़ीकरण से पूरा इलाका जाम से मुक्त हो जाएगा. इस अभियान के तहत दालमंडी के 187 मकान को तोड़ा जाएगा. अभियान में जुड़े अधिकारियों ने बातया कि जिन घरों के दस्तावेज सही और सटीक नजर आएंगे, उन घरों के मालिक को सही मुआवजा प्रदान किया जाएगा.




































