Varanasi Movie को लेकर बढ़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, एस.एस. राजामौली के द्वारा बनाई गई मूवी ‘वाराणसी’ रिलीज होने से पहले हीं दर्शकों के पास आ गई है. अभी तक उस मूवी का फर्स्ट लुक ही जारी किया गया था. जिसे देखकर दर्शकों में हलचल मच गई थी. मूवी के पहले लुक में महेश बाबू को एक टाइम ट्रेवलर के रूप में दिखाया गया था.
जिसमें महेश बाबू रहस्यमय, समय और सीमाओं से परे यात्रा करते हुए नजर आए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लेटरबॉक्ड पर एस.एस. राजामौली के द्वारा बनाई गई मूवी ‘वाराणसी’ रिलीज कर दी गई है. जिससे पूरे मूवी का खुलासा हो गया है.
Varanasi Movie लेटरबॉक्ड पर वायरल
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लेटरबॉक्ड पर एस.एस. राजामौली की नई मूवी ‘वाराणसी’ रिलीज हो गई है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लेटरबॉक्ड पर एक कथित सिनॉप्सिस रिलीज की गई है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि वाराणसी की पूरी कहानी यही है. बताया जा रहा है कि वाराणसी की कहानी एक टाइम ट्रेवलर और एस्टेरॉइड के ऊपर बेस्ड है. कहानी में यही दिखाया गया है कि यदि वाराणसी में यदि कोई एस्टेरॉइड गिर जाए तो फिर आगे वहां क्या होगा.
क्या कोई अवतरित पुरुष वाहन आएगा जो समय और काल के परे जाकर पूरी दुनिया को बचाएं. हालांकि यह साफ नहीं है कि यह विवरण फिल्म निर्माताओं ने जारी किया है या किसी फैन की कल्पना है, मगर पहले लुक को देखते हुए तो हम सभी जानते हैं कि पूरी मूवी टाइम ट्रेवल पर बेस्ड है. राजामौली ने टीजर में भी इसे ‘टाइमट्रॉटर’ कहा है.
ये है मूवी का पहला लुक
पहले लुक में जो हम सभी के सामने आया है वह है कि इस मूवी में महेश बाबू का किरदार एक लालची फ्रीलांसर के रूप में दिखाया गया है. मूवी में महेश बाबू का नाम रुद्र रहता है. वहीं ऐक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को इस मूवी में लकवाग्रस्त अरबपति के रूप में दर्शाया गया है. जिसका नाम कुम्भा है. पहले लुक में दिखाया गया है कि कुम्भा, रुद्र को सात महाद्वीपों में बिखरी हुई एनर्जी वायल्स लाने का काम देता है.
ये वायल्स एक एस्टेरॉइड का टुकड़ा है. जो अपने में कई सारी अनोखी ऊर्जा को समाए हुए है. जिसे एकत्रित करके कुम्भा त्रेतायुग का द्वार अपने लिए खोलना चाहता है. उसका कहना है कि उसकी बीमारी का इलाज केवल वहीं हो सकता है. मगर रुद्र की प्रेमिका जिसका नाम मंदाकिनी (प्रियंका चोपड़ा) है, उसे उसकी मंशा सही नहीं लग रही है और उसे कुम्भा पर शक है.
Highlights

