गिरिडीह. गिरिडीह में जल समस्या – जिले के गावां में पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय के सामने ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने हाथों में लोटा-बाल्टी लेकर कार्यालय पहुंचकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण व पूजा विश्वकर्मा उपस्थित थे। गिरिडीह में जल समस्या गिरिडीह में जल समस्या
गिरिडीह में जल समस्या
इस दौरान पवन कुमार चौधरी ने कहा कि पूरा क्षेत्र घोर पेयजल संकट से जूझ रहा है। नदी, तालाब और कुंआ सुख चुके हैं। वहीं अधिकांश चापाकल भी खराब पड़ा है। गावां में पानी टंकी के द्वारा भी इस प्रचंड गर्मी में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। इस दिशा में यदि वरीय अधिकारी दो दिनों के अंदर पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं किया तो सारे ग्रामीण कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे।
वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने बताया कि पिछले दो माह से पेयजलापूर्ति बन्द पड़ा है और विभाग बेखबर है। जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो माह से पेयजलापूर्ति बन्द है, जिससे पानी के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।
इधर, जेई जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मोटर, स्टेप्लाइजर आदि काफी जर्जर हो गया है। नया के लिए सरकार को आवेदन भेजा गयाा है। जैसे ही नया मोटर आदि खरीदने के लिए राशि प्राप्त होगी। पुनः जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा। तत्काल हम गावां आकर उसे किसी तरह चालू करवाते हैं।
गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट