मुंगेर: मुंगेर में वारंटी को गिरफ्तार कर थाना लौट रही पुलिसकर्मियों के साथ अचानक लोगों की भीड़ उलझ पड़ी। लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर गिरफ्तार आरोपी को पुलिस की चंगुल से छुड़ा लिया और मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने आरोपी समेत पुलिस के साथ हाथापाई करने वाले 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मुंगेर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ हाथापाई करने वाले अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मामले में सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार की शाम बैंक से लोन लेने के बाद नहीं चुकाने के आरोपी नीलाम पत्र वाद के वारंटी मो शब्बीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और थाना लौट रही थी तभी आरोपी के परिजन और अन्य लोग पुलिस से उलझ गये। लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भगा दिया। इस दौरान मौके पर हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई।
यह भी पढ़ें – आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को जीविका दीदी देंगी पोशाक, किया गया MOU साइन
मामले की जानकारी के बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने दुबारा छापेमारी कर वारंटी और पुलिस के साथ हाथापाई करने के मामले में महिला समेत 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कोतवाली थाना में 6 नामजद और 25-30 से अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस से झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वारंटी के अलावा गिरफ्तार अन्य 6 लोगों में गुलजार पोखर निवासी मो इमरान, मो हसनैन, मो एहतेशाम, मो आमीर, मो आलमगीर तथा शाहीना प्रवीण शामिल हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- NTPC बाढ़ में 660 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू, बिहार को भी मिलने लगे…
मुंगेर से गौतम झा की रिपोर्ट