मुहर्रम में करतब दिखाने के दौरान आपस में भिड़े लोग, बीच बचाव में दारोगा बुरी तरह जख्मी

मुहर्रम में करतब दिखाने के दौरान आपस में भिड़े लोग, बीच बचाव में दारोगा बुरी तरह जख्मी

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में ताजिया मेला के दौरान करतब दिखाने के क्रम में आपस में हुई भिडंत में बीच बचाव करने गए एक पीएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उदाकिशुनगंज थाना चौक स्थित रणगाह के पास ताजिया मेला के दौरान करतब दिखाने के क्रम में एक ही संप्रदाय के लोग आपस में ही उलझ गए। झड़प होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गई। युवकों के बीच जमकर लाठी चलने लगी। मामला बिगड़ते देख मौजूद पुलिसकर्मी बीच बचाव को दौड़े। बीच-बचाव करने के दौरान उदाकिशुनगंज थाना में पदस्थापित पुलिस सब इंस्पेक्टर रविकांत रजक को गंभीर चोट लगी। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए।

नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पीएसआई रविकांत रजक के आंख में चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल पुलिसकर्मी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया है। मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे जख्मी पीएसआई ने बताया कि करतब दिखाने के दौरान झड़प हुई जिसे वो छुड़ाने गये इसी दौरान एक पत्थर उनके आँख में लग गयी। जिससे उनका आँख बुरी तरह डैमेज हो गया है।

इधर, स्थिति गंभीर देख मौके वारदात पर एसडीएम एसजेड हसन पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया। घटनास्थल से सभी को ताजिया हटाने का निर्देश दिया। युवकों द्वारा दिखाए जा रहे कलाबाजी को बंद कराया गया। उसके बाद मामला शांत हुआ। मारपीट के दौरान एक युवक के घायल होने की भी खबर है जिसका नाम मो. उस्मान बताया जा रहा है। वह भी उदाकिशुनगंज पीएचसी में इलाजरत है। वहीं मामले को लेकर उदा किशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बताया कि ताजिया मेले में खेल के दौरान एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है। पुलिस कर्मी का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े : Madhepura पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर ही अपहृत छात्र को किया सकुशल बरामद

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: