Dhanbad: बाघमारा SDPO पुरुषोत्तम सिंह पर जानलेवा हमले की पुलिसिया जांच जारी है। इस मामले में कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। पुलिस इस मामले की तफ्तीश सफेदपोश और कोयला माफिया के गठजोड़ के एंगल से भी कर रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि कोयला माफिया कारू यादव अब भी फरार कैसे हैं? हालांकि कारू यादव की पीठ पर किसी बड़े जनप्रतिनिधि या राजनेता का हाथ है, या नहीं है, इन सब बातों की भी जांच चल रही है। पुलिस ने इस मामले में ग्रमीण एसपी के नेतृत्व में रविवार को भी ताबड़तोड़ छापेमारी की। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया, जहां भारी संख्या में विभिन्न कम्पनियों के फोर्स तैनात हैं।
Highlights
Dhanbad: मामले में महिला समेत आठ गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले में अब तक कुल सात एफआईआर दर्ज हुई हैं। एक महिला समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दो बम, एक होलस्टर एवं भारी मात्रा में धारदार हथियार जब्त हुए हैं । 150 टन से अधिक कोयला जब्त किया गया है। साथ ही 100 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कारू यादव के अलावा सांसद सीपी चौधरी का भी नाम का जिक्र है। उनकी इसमें भूमिका है अथवा नहीं, इस बात की जांच चल रही है। पुलिस घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों का कॉल डिटेल खंगाल रही है। जिस इलाके में कभी पुलिस पहुंचती नहीं थी, वहां पूरी सुरक्षा के साथ चप्पे-चप्पे को पुलिस खंगाल रही है।
Dhanbad: गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी
इससे पूर्व शनिवार की देर रात तक पुलिस टीम ने कतरास, बाघमारा, झरिया, सिंदरी के विभिन्न इलाकों में कारू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। पुलिस अभियान की मॉनिटरिंग डीआईजी और एसएसपी कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि अभी तक कारू यादव पकड़ में नहीं आया है। कारू यादव के कई रिश्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई महिला भी कारू यादव की रिश्तेदार है। पुलिस को यह भी पता चला है कि कारू यादव इलाके में अवैध कोयला खनन का किंग है। इस काम से उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है। वह लोकल लोगों से अवैध कोयला खनन कराने के बजाय बिहार के जमुई से लोगों को बुलाकर अवैध कोयला खनन कराता है।
इधर गिरिडीह के सांसद पर मुकदमे को लेकर आजसू नाराज है। आजसू का कहना है कि राज्य सरकार के इशारे पर सांसद को फंसाया जा रहा है। फिलहाल, अधिकतर आरोपी भूमिगत हो गए हैं। उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। बताया जाता है कि आजसू सोमवार को जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर धरना देने वाली है। बताया जाता है कि पुलिस ने उसके मार्केट कंपलेक्स के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है।
Dhanbad: मामले में सीएम ने भी दिये कार्रवाई के निर्देश
बता दें कि, आउटसोर्सिंग कंपनियों के खेल में कोयलांचल में मानव खून बहता रहता है। इलाके के दबंगों के भरोसे आउटसोर्सिंग कंपनियां चलती है। इस बार अगर जांच जमीन पर उतरी तो कोयलांचल के एक बहुत बड़े गठजोड़ का राज खुलेगा। फिलहाल बाघमारा कांड को लेकर पुलिसिया एक्शन तेज है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस की सख्ती दिख भी रही है। देखना दिलचस्प होगा कि कोयलांचल के कतरास में स्थापित हुए इस काले साम्राज्य को पुलिस किस हद तक तोड़ पाती है।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट
फोटो क्रेडिट- सूरज देव मांझी