युवक की पिटाई – महिला ने बीच सड़क युवक को हेलमेट से क्यों पीटा

JAMSHEDPUR: युवक की पिटाई – तेज गति से सड़क पर वाहन चलाना और ओवरटेक करते हुए जमशेदपुर में

एक युवक को महंगा पड़ गया जब एक महिला ने बीच सड़क उसकी जमकर धुनाई कर दी.

अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला को जब तीन मनचले युवकों ने ओवरटेक किया

और धक्का मारते हुए भागा तो सभी सड़क पर गिर गये और गुस्साई महिला ने हेलमेट से युवक को जमकर पीटा.

22Scope News


यह मामला जमशेदपुर के साकची जुबिली पार्क गेट नंबर एक के पास घटी. उस वक्त अफरा- तफरी मच गई

जब एक महिला बीच सड़क पर युवक की हेलमेट से पिटाई करने लगी, मौके पर राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.

महिला ने बीच सड़क ओवरटेक करने पर युवक को जमकर पीटा

युवक की पिटाई

घटना के बाद पुलिस ने सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया सडक पर हंगामा होता देख

साकची पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने पूछताछ के लिए ले गई.बताया जाता है कि

महिला बालिगुमा की निवासी है और उनकी बेटी बेलडीह चर्च स्कूल बिष्टुपुर मे पढ़ती है, एक दंपती

बच्ची को स्कूल से लेकर वापस आ रहे थे, इसी दौरान जुबिली पार्क गेट के पास बाइक सवार तीन युवकों

ने महिला के स्कूटी को गलत तरीके से ओवरटेक कर दिया, इससे महिला, उनकी बेटी

और पिता गिर पड़े, वहीं तीन युवकों मे एक युवक भी गिर पड़ा, जिसे महिला ने पकड़ लिया और

बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी. महिला ने युवकों के ओवरटेक करने पर उठाए सवाल

युवक को पीटने वाली महिला ने बताया कि जिस तरीके से युवक धक्का मारते हुए ओवरटेक करते हैं

ऐसे में वो लोग भीषण हादसे का शिकार भी हो सकते हैं. ऐसे में युवकों को सड़क पर सावधानी पूर्वक

और धीमी गति से वाहन चलाने चाहिए.

Share with family and friends: