बाघमारा में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बाघमारा

बाघमारा. जिले में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान गुस्साए परिजनों ने हरिना-गोमो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गलत इलाज की वजह से महिला की मौत हुई है।

बाघमारा में इलाज के दौरान महिला की मौत

बताया जा रहा है कि महिला एक क्लिनिक में इलाज करवा रही थी। इसी दौरान इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं बताया जा रहा है कि घटना के बाद क्लिनिक के डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर फरार हो गए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर बाघमारा और बरोरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है।

सूर्यदेव मांझी की रिपोर्ट

Share with family and friends: